- विडियो के लिए क्लिक करें विडियो
- ये टूटी चटाई ये मिट्टी के बर्तन हकारत से नादान क्या देखता है
- ग़रीबी मोहम्मद के घर से चली है मेरे घर का सामान क्या देखता है!!
- ये शाने पयंम्बर के मिम्बर के ऊपर सहाबा की मौजूदगी में चढ़ा कर
- ये फरमा रहे हैं नबी मुस्कुरा कर सुना नात हस्सान क्या देखता है!!
- ये टूटी चटाई ये मिट्टी के बर्तन हकारत से नादान क्या देखता है
- तुझे कुछ पता है ये क्या हो रहा है मिटाने का तुझको मिशन चल रहा है
- लिहाज़ा कफ़न का इमामा बना कर निकल अब मुस्लमान क्या देखता है!!
- ये टूटी चटाई ये मिट्टी के बर्तन हकारत से नादान क्या देखता है
- ज़माने की नज़रों से ख़ुद को बचा कर जो रहता है पागल की सूरत बना कर
- कभी सर झुका कर कभी सर उठा कर ख़ुदा जाने मस्तान क्या देखता है!!
- ये टूटी चटाई ये मिट्टी के बर्तन हकारत से नादान क्या देखता है
- ये सारे मुसीबत के जितने हैं तूफ़ान तेरे ही अमल का बदल है इंसां
- अभी आ जा रहमत ख़ुदा की पुकारे वो ग़ाफ़िल परीशान क्या देखता है!!
- ये टूटी चटाई ये मिट्टी के बर्तन हकारत से नादान क्या देखता है

No comments:
Post a Comment