Showing posts with label Namaz (Eid). Show all posts
Showing posts with label Namaz (Eid). Show all posts

Saturday, 8 April 2023

eid ki namaz ka tarika ईद की नमाज़ का तरीक़ा عید کی نماز کا طریقہ

عید کی نماز کے لیے ایک راستے سے جائیں اور دوسرے راستے سے واپس آئیں
راستے میں یہ پڑھتے جائیں 

اللہ اکبراللہ اکبر اللہ اکبر لا الہ الا اللہ
واللہ اکبر واللہ اکبر وللہ الحمد
ईद की नमाज़ में कुछ मीठा खाकर घर से निकले बेहतर हो अगर खजूर खाकर घर से निकला जाए  और खजूर की तादाद 3 , 5 या 7 हो तो ज्यादा 
बेहतर है
घर से निकलते हुए यह दुआ पढ़े और एक रास्ते से जाएं और नमाज मुकम्मल करके दूसरे रास्ते से पढ़ते हुए वापस घर को आ जाएं

वल्लाहू अकबर वल्लाह हू अकबर वलिल लाहिल हमद
ईद की नमाज़ का तरीक़

ईद की नमाज का तरीका यूँ है कि –
सबसे पहले ईद की नमाज़ की नियत करें
नियत – मैं निय्यत करता हूं दो रकात नमाज़ ईदुल फित्र (या ईदुल अज़्हा) की
साथ छ ज़ाइद तक्बीरों के, वासिते अल्लाह के पीछे इस इमाम के मुंह मेरा काबा शरीफ कि तरफ  – अल्लाहु अकबर

अल्लाहु अकबर“ कहते समय कानों तक हाथ उठाइये
फिर हाथ को नाभि के नीचे बांध लीजिये
ईद उल फ़ित्र की नमाज़  के लिए हाथ बाँधने के बाद सबसे पहले सना पढ़े

सना हिंदी में – सुबहाना कल्लाहुम्मा व बिहम्दिका वताबा रकस्मुका व ताआला जददुका वला इलाहा गैरुक

.सना अरबी में  - صبح انك اللهم وبحمدك وتبارك
 اسمك وتعالى جدك ولا اله غيرك

सना पढने के बाद तीन बार तकबीर पढ़ना है साथ ही कानों तक हाथ उठाना है
तकबीर – अल्लाहु अक्बर, अल्लाहु अक्बर, अल्लाहु अक्बर
महत्वपूर्ण – जब आप तीन बार तकबीर कहेंगे तो दो बार हाथ उठाकर छोड़ देंगे
लेकिन तीसरी बार हाथ उठाने के बाद नाभि के नीचे हाथ बाँध लेना है
या’नी पहली तक्बीर के बाद हाथ बांधिये इस के बाद दूसरी और तीसरी तक्बीर में लटकाइये और चौथी में हाथ बांध लीजिये ।

* इसके बाद इमाम किरत करेंगे ! इसे गौर से सुनिए

इसके बाद अन्य नमाज में जिस तरह रुकूअ और सजदे में जाते है ठीक वैसे ही करें
दो रकात ईद उल फ़ित्र की नमाज की नियत आपने किया है
अभी तक आपने एक रकात ईद की नमाज मुकम्मल की है
पहली रकात ईद की नमाज जब मुकम्मल हो जाएँ
उसके बाद खड़े हो जाएँ और 
* अब ईमाम साहब फिर से क़िरत करेंगे इसे सूने
इसके बाद चार बार तकबीर कही जाएगी 
तीन तकबीर में हाथ उठाना और छोड़ना है
चौथी तकबीर में बिना हाथ उठाये रुकू में चले जाना है !

इसके बाद अन्य पांच वक्त की नमाज जैसे पढ़ते है ठीक वैस ही आगे पके
यानी बैठकर तैहियात दुरुद शरीफ और दुआ ए मासुरह पढ़िए इसके बाद
 * इमाम साहब सलाम फेर देंगे आप भी सलाम फेरीए
महत्वपूर्ण : ईद की नमाज
जब ईद की नमाज मुक्कमल हो जाएँ
33 बार सुबहान अल्लाह
33 बार अल्हमदोलिल्लाह
34 बार अल्लाहु अकबर पढ़े
इसके बाद इमाम साहब से ईद की नमाज़  का खु़तबा सूने 
       और आख़िर में अल्लाह पाक से रो रो कर दुआ 
मांगे
इसके बाद ईद की नमाज मुकम्मल हो जाती हैं
आपस मे गले मिलें और मुबारक बाद दें

Naat lyrics

12 रबी उल अव्वल मनाने की दलील

12 रबी उल अव्वल यानी ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के मानने पर कई तरह के एतराज और सवालात किए जाते हैं जिनमें से चंद्र सवालात और उनक...