Showing posts with label manqabat. Show all posts
Showing posts with label manqabat. Show all posts

Tuesday, 4 April 2023

मैं क्या करूं बयान फजीलत हुसैन की !

मैं क्या करूं बयान फजी़लत हुसैन की 
अल्लाह जानता हैं हकीकत हुसैन की

कहते थे बार-बार में हैदर का लाल हूं 
मानी ना जा़लिमों ने हकीक़त हुसैन का


Monday, 3 April 2023

जानम फ़िदा-ए-हैदरी (लिरिक्स)


जानम फ़िदा-ए-हैदरी !
या ‘अली ! ‘अली ‘अली !

सुब्ह से शाम तक, हर पहर, हर घड़ी
लब पे अपने रहे ना’रा-ए-हैदरी

या’नी ख़ैबर-शिकन, या’नी मुश्किल-कुशा
बा’द-ए-यज़्दाँ के है दूसरा आसरा

मैं मुसीबत में अब क्यूँ परेशाँ रहूँ
ग़म के मारों का है तू सहारा, ‘अली !

अली ! मौला ‘अली !

रम्ज़-ए-बक़ा-ए-हाशमी !
या ‘अली ! ‘अली ‘अली !

जानम फ़िदा-ए-हैदरी !
या ‘अली ! ‘अली ‘अली !

है मुहम्मद मेरा दिल तो सीना ‘अली
मेरे जीने का वाहिद क़रीना ‘अली

दीन-ए-इस्लाम का है नगीना ‘अली
हक़ की मंज़िल का पहला है ज़ीना ‘अली

दश्त में अब्र का पहला क़तरा ‘अली
मेरा मुर्शिद भी, आक़ा भी, मौला ‘अली

अली ! मौला ‘अली !

हर-सू सदा-ए-हैदरी !
या ‘अली ! ‘अली ‘अली !

जानम फ़िदा-ए-हैदरी !
या ‘अली ! ‘अली ‘अली !

Naat lyrics

12 रबी उल अव्वल मनाने की दलील

12 रबी उल अव्वल यानी ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के मानने पर कई तरह के एतराज और सवालात किए जाते हैं जिनमें से चंद्र सवालात और उनक...