मेरे लब ने मेरे लब का बढ़के बोसा ले जिया
देखो सेहरा में अली ने क्या दिया क्या ले दिया
अस्र दे कर गोद मे काबे का काबा ले दिया
तोड़ने जब बूत चढे़ दोशै नबूवत पर अली
यूं लगा कुरान ने पारे का पारा ले लिया
चुमते रहते थे जिसको खु़द मुहम्मद मुस्तफा
करबला मे उन लबों ने नाना का बोसा ले लिया
हश्र में कौसर के आगे होंगें हुसैनो और आसन
बांटने उम्मत को कौसर नाना ने पयाला दे दिया
रौज़े पे उनकी जब झुकी मेरी जबिने बेनियाज़
ना समझ सजदा मुनाफिक कदमो के बोसा ले लिया
हो करम अल्लाह मेरे सदके मे अह-ले-बैत के
इनकी मुहब्बत को जो हमने दिल मे अपने ले लिया
नाम मैंने जब मोहम्मद मुस्तफा का ले लिया
मेरे लब ने मेरे लब का बढ़के बोसा ले जिया
No comments:
Post a Comment