दुरूदों की शम्मा खूबसूरत नात हिंदी लिरिक्स डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें!
मेरे अजीज दोस्त मोहम्मद उमर के लिए मेरी तरफ से नाते पाक दरूदो की शम्मा का तोहफा
Download in hindi
Download video
बनके तौहिद के गुलशन की कली बदलूंगा
बस यही सोचकर किस्मत है भली बोलूंगा
जान से मार दो तुम यही हल है वरना
तुम ज़बान काट दो फिर भी अली बोलूंगा
दरूदो की शम्मा लबों पेर सजाओ
दरूदो की शम्मा लबों पेर सजाओ अंधेरा मिटाने हुजू़र आ रहे हैं!
उठो सुन्नियों अपने दामन को भर लो मुक़द्दर जगाने हुजू़र आ रहे हैं!
ज़रा पढ़ के सल्ले अला या मोहम्मद ये जलसा सजाओ हुज़ूर आ रहे हैं
दिलो जाने सब कर दो उनके हवाले नजर को बिछाओ हुजूर आ रहे मैं
सुहानी घड़ी और पिछला पहर हैं तबस्सुम पे दामा वो देखो क़मर हैं
मदीने के जर्रों सितारों से कहना ज़रा जगमगाओ हुजूर आ रहे हैँ
हिरण कै़द में रहके इतला रही थी ये कह-कह के बच्चों से बलखा रही थी
मेरे प्यारे बच्चों ज़रा मुस्कुराओ के हम को छुड़ाने हुजूर आ रहे हैं!
समा झुमति है शामा झुमता है फरिश्तों से देखो खु़दा कह रहा है
के जन्नत की हूरों कहां जा रही हो मेरे घर में आओ हुजूर आ रहे हैं!


No comments:
Post a Comment