Wednesday, 12 April 2023

Marhaba salle ala - salle ala - salle ala .मरहबा सल्ले अला सल्ले अला सल्ले अला !

मरहबा सल्ले अला सल्ले अला सल्ले अला !
मरहबा सल्ले अला सल्ले अला सल्ले अला !

आप  जब आए तो काबे से  ये आती थी सदा
 मरहबा सल्ले अला सल्ले अला सल्ले अला !

हर तरफ शोर हुआ रब के पयंबर  आए
मैं कहूं सबके शफी आज वो सरवर  आए
सारे आलम के लिए बनके वो रहबर आए
है जो महबूब ए खुदा शाफा ए महशर आए
आपको देखकर ये चांद सितारों ने पढ़ा

मरहबा सल्ले अला सल्ले अला सल्ले अला !
मरहबा सल्ले अला सल्ले अला सल्ले अला !

क़त्ल का करके इरादा वो चले थे घर से
कह रहे थे वो बड़ी शान बड़े तेवर से
जिसम कर देंगे जुदा आज नबी  का सर सेए
जब लडी उनकी नज़र चेहरा ए पैग़म्बर  से
गिरके सरकार  के क़दमो पे उमर ने ये पढा़

मरहबा सल्ले अला सल्ले अला सल्ले अला !
मरहबा सल्ले अला सल्ले अला सल्ले अला !

 बु जहल ने ये कहा काम मेरा सूलझा दे 
शान वालें हैं अगर शान हमें दिखला दें 
ए नबी  मुझपे यही एक करम फरमा दें
मेरी मुठ्ठी मैं है क्या चीज हमें बतला दें 
 झूम कर कलमा शहे दिन का कंकर ने पढ़ा 

मरहबा सल्ले अला सल्ले अला सल्ले अला !
मरहबा सल्ले अला सल्ले अला सल्ले अला !

No comments:

Post a Comment

Naat lyrics

12 रबी उल अव्वल मनाने की दलील

12 रबी उल अव्वल यानी ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के मानने पर कई तरह के एतराज और सवालात किए जाते हैं जिनमें से चंद्र सवालात और उनक...