सवाल 1. इस्लाम में ईद मिलादुन्नबी मानना कहां से साबित है।
जवाब:- इस्लाम में याद सेलिब्रेशन का मानना मुस्तजा बी बाबा बरकत है।
इस्लाम में सबसे बड़ी इबादत नमाज है और नमाज से बड़ी कोई इबादत नहीं ये फराइज-ए-ख़मसा कहलाते हैं।
अल्लाह तबारक व ताआला ने अपनी इस इबादत को भी अपने नबियों की याद celebration के तौर पर उम्मते मोहम्मदिया के ऊपर फर्ज करार दे दिया है।
शाहरुलमणि असार मे इमामे तहावी की लिखी हुई किताब है इसमें कई हादसे मौजूद हैं जिनमें से हदीस नंबर 1014 मैं यह साफ-साफ लिखा हुआ है कि अल्लाह ताला ने किस तरीके से पांचो नमाज अपने प्यारे नबियों के प्यारे अमल को पसंद फरमाकर उम्मते मोहम्मदिया के फर्ज करार दिये।